logo

अल्पसंख्यक आयोग की बैठक में प्राचार्यों ने अध्यक्ष के समझ उठाई ये समस्याएं  

Untitled0011.jpg

रांची 

झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग की एक बैठक आज निर्मला कॉलेज, डोरंडा रांची में की गयी। बैठक की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष प्राणेश सोलमेन ने की। इस बैठक में अल्पसंख्यक महाविद्यालयों के प्राचार्य शामिल हुए। बैठक में अल्पसंख्य कॉलेजों के समक्ष पेश आने वाली समस्याओं से अध्यक्ष को अवगत कराया गया। विशेषकर अल्पसंख्यक महाविद्यालयों में दाखिले के समय पेश आ रही समस्या से सोलमेन को अवगत कराया गया। अध्यक्ष ने इस बाबत की कहा कि सभी समस्याओं का समाधान होगा और त्वरित गति से होगा। 

बैठक में ये लोग मौजूद थे 

बैठक अध्यक्ष सोलमेन के अलावा संत जेवियर कॉलेज के प्राचार्य डॉ ए पूर्ति, परमवीर एक्का मेमोरियल अलबर्ट कॉलेज तोरपा के प्राचार्य फादर गवैसियल असीन, सामाजिक कार्यकर्ता शशि पन्ना, संदीप उरांव, डॉ राकेश पॉल, तरुण पॉल कच्छप एवं आप्त सचिव संजय फ्रेडरिक किसपोट्टा भी मौजूद थे। ये जानकारी संजय फ्रेडरिक किसपोट्टा ने दी है। 


 

Tags - Minority Commission Jharkhand Newsproblems